SwadeshSwadesh

अब संस्कृत भाषा में भी जारी होगा प्रेस नोट

Update: 2019-06-18 11:54 GMT

लखनऊ। योगी सरकार ने एक फैसला लिया है कि सूचना विभाग अब संस्कृत भाषा में भी प्रेस नोट जारी करेगा। सूचना विभाग में अभी तक हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में ही प्रेस नोट जारी किए जाते थे। सूचना विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति आयोग के साथ हुई बैठक का प्रेस नोट संस्कृत भाषा में जारी किया।

विभाग के निदेशक ने बताया कि अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण व सरकारी निर्णयों की सूचना अब संस्कृत भाषा में भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके पहले नीति आयोग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए भाषण को संस्कृत में जारी किया गया था। भाषणों व सूचनाओं की जानकारी को संस्कृत में अनुवाद करने के लिए लखनऊ स्थित राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान की सहायता ली जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने एक बयान में कहा था कि संस्कृत भाषा भारत के डीएनए में है। इसका उपयोग धार्मिक कार्यों में किया जाता है। इसे बढ़ाने की आवश्यकता है।

Similar News