SwadeshSwadesh

यूपी के बाद म.प्र. और उत्तराखंड में भी सपा-बसपा गठबंधन, यहां भी मायावती को ज्यादा सीटें

सपा-बसपा ने सोमवार को दोनों राज्यों में गठबंधन का किया ऐलान

Update: 2019-02-25 10:29 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने के बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश (एमपी) व उत्तराखंड में भी साथ लोकसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया। मध्य प्रदेश में सपा तीन सीटों पर, जबकि बसपा 26 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। उत्तराखंड में सपा के खाते में एक सीट आई है, जबकि चार सीटों पर बसपा के उम्मीदवार ताल ठोकेंगे।

मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में गठबंधन के तहत लोकसभावार सीटों का बंटवारा हो गया है। मध्य प्रदेश में बालाघाट, टीकमगढ़ और खुजराहो लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। उत्तराखंड में गढ़वाल (पौड़ी) सपा के खाते में आई है। गौरतलब है कि इसी साल जनवरी महीने में लखनऊ में मायावती और अखिलेश यादव ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान किया था। 

Similar News