SwadeshSwadesh

लखनऊ: दिनदाहड़े बदमाशों ने बैंक कैशियर को मारी गोली

Update: 2018-10-29 07:54 GMT

लखनऊ/स्वदेश वेब डेस्क। राजधानी के बेखौफ बदमाशों ने नये थाना प्रभारी का स्वागत सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर को दिन दहाड़े गोली मारकर किया है। हालांकि कैशियर की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने तेज तर्रार इंस्पेक्टर रैंक के 20 अफसरों की थाने में तैनात किया है ताकि अपराध पर लगाम लगे। लेकिन यह बात उस वक्त धता साबित हुई। रविवार को तबादले के बाद सोमवार को विभूतिखण्ड के नये थानेदार धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय थाने की कमान लेने वाले थे कि बदमाशों ने उनका स्वागत बड़ी वारदात से किया ।

विभूतिखण्ड के पिकप चौराहे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर को गोली मार दी। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बतायी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Similar News