SwadeshSwadesh

लोकनायक और कैफियत एक्सप्रेस का ठहराव बढ़ा

Update: 2019-02-09 09:17 GMT

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लोकनायक, कैफियत और डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव शनिवार से बढ़ा दिया है। इससे यात्रियों को इन ट्रेनों को पकड़ने में सहूलियत मिलेगी।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे ने आजमगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली कैफियत एक्सप्रेस शनिवार से गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन 12226 कैफियत एक्सप्रेस शाम 7.52 बजे गाजियाबाद पहुंचकर 7.54 बजे रवाना होगी। जबकि, वापसी में ट्रेन 12225 कैफियत एक्सप्रेस सुबह 6.28 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी और 6.30 बजे दिल्ली रवाना होगी।

इसके अलावा छपरा-दिल्ली लोक नायक एक्सप्रेस आज से अकबरपुर स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस अकबरपुर शाम 5.54 बजे पहुंचकर 5.56 बजे छूटेगी। जबकि, ट्रेन 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस अकबरपुर स्टेशन सुबह 6.33 बजे पहुंचेगी और 6.35 बजे रवाना होगी।

इसी तरह ट्रेन 15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस नौ फरवरी से अकबरपुर स्टेशन पर मध्यरात्रि 00.58 बजे पहुंचकर एक बजे छूटेगी। वापसी में ट्रेन 15934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस अकबरपुर में सुबह 11.50 बजे पहुंचेगी और 11.52 बजे रवाना होगी।

Similar News