SwadeshSwadesh

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बढ़ी मुसीबत, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, ये..है मामला

हर विधान सभा से 20 हजार मुस्लिम यादवों के वोट काटने के आरोप पर आयोग ने दिया नोटिस

Update: 2022-10-27 14:16 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुसीबत बढ़ती दिख रही है। चुनाव आयोग ने सपा मुखिया को नोटिस भेजा है।चुनाव आयोग ने यूपी की हर विधानसभा से 20 हजार मुस्लिम यादवों के वोट काटने के अखिलेश यादव के बयान पर सबूत पेश करने के निर्देश दिए हैं। अब अखिलेश यादव को अपने बयानों के अनुरूप आयोग को सबूत देने होंगे।

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के इशारे पर यूपी की हर विधानसभा से मुस्लिम और यादवों के 20 हजार वोट मतदाता सूची से हटाया है। उनका आसय था कि विशेष वर्ग का वोट हटाए जाने की वजह से उनकी पार्टी को हार मिली है। चुनाव आयोग ने10 नवंबर तक अखिलेश यादव से सबूत और दस्तावेज के साथ अपने आरोपों से जुड़ा जवाब मांगा है।

Tags:    

Similar News