SwadeshSwadesh

लोकतांत्रिक माहौल में संवाद सबसे अधिक जरूरी : योगी

Update: 2019-09-28 09:01 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में जम्मू-कश्मीर के छात्रों के साथ मुलाकात करते हुए कहा कि आज आप यहां छात्रों के रूप में हैं, हो सकता है है कि कल आप उत्तर प्रदेश में प्रशासन का हिस्सा होंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारे जीवन में समृद्धि तभी आती है जब हम विकास करते हैं। मेरे साथ जो भी बात आप करेगे, वह गोपनीय रहेगी। संवाद के द्वारा हम अच्छा माहौल बना सकते है। आज आप पढ़ाई कर रहे हैं, कल आप प्रशासनिक नौकरी के लिए भी आ सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि उत्तर प्रदेश को आप जानें। लोकतांत्रिक माहौल में संवाद सबसे अधिक जरूरी है। लोकतंत्र का मतलब सबका विकास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर पहल के लिए आज यह प्रयास किया जा रहा है। राज्य स्तर की जो समस्या होगी उसे हम सुलझाने का प्रयास करेंगे। साथ ही अन्य स्तर पर भी प्रयास किए जाएंगे। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बच्चे हैं, उनके साथ समय-समय पर मैं संवाद करूंगा। सभी लोग अपनी बात रखने में कोई संकोच नहीं करें।आपको बताते जाए कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों से मुलाकात की है। कुछ छात्रों ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निमंत्रण में नहीं जाने का निर्णय यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह मामला केंद्र सरकार से संबंधित है और इसमें राज्य सरकार का कुछ लेना-देना नहीं है।

Tags:    

Similar News