SwadeshSwadesh

दानिश अली ने थामा बसपा का हाथ

Update: 2019-03-16 08:49 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में रोजाना नया घटनाक्रम घटता रहता है। जनता दल (एस) के महासचिव दानिश अली ने बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। आपको बताते जाए कि जो हाल ही में कांग्रेस और जद (एस) के साथ गठबंधन की बातचीत में शामिल थे। उनकी कर्नाटक में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस मौके पर दानिश अली ने कहा कि जद (एस) के पास उत्तर प्रदेश में एक बड़ा संगठन नहीं है। अपने सभी प्रयासों के बावजूद मैं इसे अपनी जन्मभूमि, अपनी कर्मभूमि में नहीं उठा सका। जिस तरह से आज संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, एक मजबूत नेतृत्व के साथ हमारी ऊर्जा का उपयोग करना आवश्यक हो गया है। अली ने आगे कहा कि जब मैंने जेडी (एस) में था तब भी कभी कुछ नहीं मांगा, यह तय करना एचडी देवगौड़ा जी का काम था कि मुझे क्या काम सौंपना है। मैं देवेगौड़ा जी का आशीर्वाद और अनुमति लेने के बाद यहां आया हूं। 

Similar News