SwadeshSwadesh

उप्र में बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराध पर हर हाल में लगाई जाएगी रोक : डीजीपी

Update: 2019-06-10 12:57 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह (ओपी) ने सोमवार को कहा है कि उप्र में बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराध पर हर हाल में रोक लगाई जाएगी। ओम प्रकाश सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में यह बात कही। डीजीपी ने कहा कि हाल में हुई दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं की वजह से पुलिस को बैकफुट पर जाना पड़ता है। दुष्कर्म और हत्या के मामलों पर काबू पाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 5-6 घटनाओं की हमने समीक्षा की है। सभी वारदात जानने वालों ने ही की हैं। यह सभी घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हुई हैं। सभी घटनाओं में अभियुक्तों को पकड़ा गया है। डीजीपी ने कहा कि किसी भी दशा में छोटी बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं पर रोक लगेगी। इस दिशा में और तेजी से कदम बढ़ाने जा रहे हैं। हमने अपराध की हर घटना पर सख्ती से कार्रवाई भी की है।

उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया है। अलीगढ़ में फोरेंसिक और डीएनए रिपोर्ट से जांच में मदद मिली। हम अलीगढ़ मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर सजा दिलाएंगे। इस दौरान अलीगढ़ की घटना के बाद इलाके में तनाव और अल्पसंख्यकों के पलायन की सूचना पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को स्पष्ट कर दूं कि प्रदेश की समस्त 23 करोड़ जनता हमारी है। पुलिस पूरी जनता के लिए समान रूप से उत्तरदायी है।

Similar News