SwadeshSwadesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा - भारत रत्न नानाजी के विचार हम सभी को सदा आलोकित करते रहेंगे

-भारतीय जनसंघ के संस्थापक की पुण्यतिथि पर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने भी किया नमन

Update: 2020-02-27 12:00 GMT

लखनऊ। ग्रामोदय से राष्ट्रोदय का अभिनव मंत्र देने वाले भारत रत्न नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमन किया और कहा कि उनके विचार सर्वदा हम सभी का जीवन पथ आलोकित करते रहेंगे। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ट्वीट किया कि 'ग्रामोदय से राष्ट्रोदय' का अभिनव मंत्र देने वाले, मानवता के सच्चे उपासक, कुशल संगठनकर्ता भारत रत्न नानाजी देशमुख जी को उनकी पुण्यतिथि पर कृतज्ञतापूर्ण नमन। आपका दर्शन एवं आपके विचार सदा सर्वदा हम सभी का जीवन पथ आलोकित करते रहेंगे।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक, अविस्मरणीय समाजसेवी, ग्राम विकास के प्रणेता, पद्म विभूषण एवं भारत रत्न श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। 

Tags:    

Similar News