उज्जैन। दशहरा मैदान शा. कन्या उमावि में पढऩे वाली 12 वीं की छात्रा की गुरूवार को स्कूल में तबियत बिगड़ी। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। माधव नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।पुलिस ने बताया कि ग्राम कल्याणपुरा निवासी लक्ष्मी पिता अर्जुन सिंह पंवार आयु 16 वर्ष कक्षा 12 वीं की छात्रा थी। वह दशहरा मैदान स्थित शा.कन्या उमावि में पढती थी।
परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी गुरूवार को स्कूल गई थी। वहीं पर उसे उल्टियां होने लगी। स्कूल से मोबाइल फोन पर सूचना मिली तो परिजन स्कूल पहुंचे और लक्ष्मी को उज्जैन के एक प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया। गुरूवार शाम को उसकी तबियत में सुधार हुआ तो परिजन उसे घर ले गए। गुरूवार देर रात फिर उसकी तबियत बिगड़ी तो उज्जैन पुन: लाए और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया कि जहरीला पदार्थ खाने से लक्ष्मी की मृत्यु हुई है। वहीं पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया और विसरा जांच के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चलेगा।