SwadeshSwadesh

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव हुए कोरोना संक्रमित, सिंधिया के साथ साझा किया था मंच

Update: 2020-08-18 18:08 GMT

भोपाल। प्रदेश में कोरोना कहर बढ़ता चला जा रहा है। आमजनों के साथ नेता, मंत्रियों के संक्रमित होने का क्रम लगातार जारी है।  प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।  उन्होंने ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा - 'मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसलिए अरविंदो हॉस्पिटल आ गया हूं. वैसे बाबा महाकाल की कृपा से मैं स्वस्थ हूं.'' 


मंत्री मोहन यादव एक दिन पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उज्जैन में भगवान महाकाल की शाही सवारी एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सिंधिया के साथ करीब आधा घंटा मंच साझा किया था। बता दें की इससे पहले भाजपा के एक युवा नेता की सोमवार की शाम कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह पार्टी  कार्यक्रमों सहित शाही सवारी में शामिल हुआ था। इस दौरान वह सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया सहित भाजपा के अन्य कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के संपर्क में आया था।  युवा नेता के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद से भाजपा नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। मंत्री डॉ मोहन यादव भी उस युवा नेता के संपर्क में आये थे।  इसलिए ऐहतियात के तौर पर उनकी जाँच की गई। जोकि पॉजिटिव आई है। संपर्क में आये मंत्री के पॉजिटिव आने से युवा नेता के संपर्क में आये अन्य लोगों के संक्रमित होना का खतरा बढ़ गया है।  




Tags:    

Similar News