यूपीआई यूजर्स ध्यान दें: 1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, आम आदमी पर होगा सीधा असर…

Update: 2025-05-28 03:55 GMT

अगर आप भी यूपीआई से पेमेंट करते हैं यानी ऑनलाइन पैसा का लेन देन करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। 1 अगस्त 2025 से इसके कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है। जिसका असर यूजर्स पर सीधा पड़ेगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसके लिए सर्कुलेशन जारी कर दिया है। इस बदलाव का असर बैलेंस चेक, ऑटोपे और ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक जैसी कुछ सर्विसेज पर दिखेगा।

अब बार- बार नई चेक कर पाएंगे बैलेंस

इन बदले जा रहे नियम में यूजर्स के बार - बार बैलेंस चेक करने पर रोक लगाई जाएगी। 1 अगस्त से एक यूजर्स एक दिन किसी एक यूपीआई ऐप में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएगा। जैसे अगर आप फोनपे चलाते हैं तो 50 बार उससे बैलेंस चेक कर पाएंगे और 50 बार ही किसी और ऐप से।

तुरंत नहीं दिखेगा लेनदेन का स्टेटस

अभी तक पेमेंट करने के तुरंत बाद उसका स्टेटस दिख जाता था कि पेमेंट सक्सेस हुआ या नहीं। लेकिन नए नियम के मुताबिक इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इससे सिस्टम को अत्यधिक लोड से बचाया जा सकेगा।

लिंक अकाउंट पर भी लगी लिमिट

अभी तक UPI में एक मोबाइल नंबर से कितने भी अकाउंट लिंक कर सकते थे और उन्हें चेक कर सकते थे। लेकिन अब इस पर भी रोक लगाने की तैयारी है। नंबर में कितने यूपीआई अकाउंट लिंक हैं लेकिन इसे दिन में महज 25 बार ही चेक किया जा सकेगा वो भी जब यूजर अपने सहमति से बैंक चुनेगा।

ऑटोपे पेमेंट्स पर भी लगी रोक

ऑटोपे पेमेंट्स पर इन नए नियमों का ज्यादा असर नहीं दिखेगा। लेकिन अब इसके तहत भी पेमेंट सुबह 10 से दोपहर 1 और शाम 5 से रात 9:30 के बीच नहीं होगी। यानी आपके अकाउंट से पैसे इन समय के अलावा ही कटेंगे।

क्यों किए जा रहे हैं ये बदलाव?

NPCI के मुताबिक कुछ यूजर बार - बार बैलेंस चेक करके या फिर किसी अन्य तरीके से सिस्टम के लोड को बेवजह बढ़ा देते हैं। इससे यूजर को दिक्कत आती है। इन नियमों के आने से सिस्टम की परफॉर्मेंस बेहतर होगी और यूज़र्स को भी बेहतर सिक्योरिटी मिलेगी।

Tags:    

Similar News