PM Modi Five-Nation Visit: 8 दिनों में 5 देशों का दौरा करेंगे पीएम मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन में भी लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को 8 दिनों यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। पिछले 10 सालों की ये उनकी सबसे बड़ी विदेश यात्रा जिसमें वो 5 देश की यात्रा पर रहेंगे। दो जुलाई से घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा 9 जुलाई को खत्म करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी का घाना दौरा क्यों है विशेष?
घाना पश्चिम अफ्रीका का सबसे तेजी से विकास करने वाला देश है। यहां की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ती हुई इकॉनोमी है। पिछले 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना में पहली द्विपक्षीय बैठक होगी। घाना से 70 फीसदी सोना भारत में आयात होता है।
पीएम मोदी का त्रिनिदाद एवं टोबैगो का दौरा क्यों है विशेष?
त्रिनिदाद एवं टोबैगो कैरेबियाई क्षेत्र में भारत के लिए सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण बताया जाता है। ये दोनों देश प्राकृतिक गैस और पेट्रोकेमिकल्स का एक प्रमुख उत्पादक भी हैं।
पीएम मोदी का अर्जेंटीना दौरा क्यों है विशेष?
अर्जेंटीना की दक्षिण अमेरिका का बड़े देशों में गिनती होती है। यहां जाकर पीएम मोदी परिवर्तन, सतत विकास, लिथियम आधारित स्वच्छ ऊर्जा और वैश्विक शांति जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इससे भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में नेतृत्व स्थापित करने का मौका मिलेगा।
ब्राजील में इन विषयों पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी
ब्राजील और भारत के बीच व्यापार 12.20 बिलियन डॉलर तक होता है। पीएम मोदी ब्राजील में ही ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे । इसके साथ ही यहां के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे, जिसमें रक्षा सहयोग, आतंकवाद के खिलाफ साझा रणनीति और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं जैसी कई विषयों पर चर्चा करेंगे।
नामीबिया भी जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी भारत के तीसरे प्रधानमंत्री हैं जो नामीबिया के दौरे पर जाएंगे। यह दौरा भारत के अफ्रीका नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है। नामीबिया के साथ भारत के रिश्ते खनन, ऊर्जा और कृषि क्षेत्रों में सहयोग पर आधारित हैं।