Maruti Suzuki Hike Car Price: मारुति सुजुकी की सभी कार अप्रैल हो जाएंगी महंगी, जानिए कितने फीसदी बढ़ेंगे दाम?

Update: 2025-03-17 05:58 GMT

अगर आप भारत में रहते हैं और कार खरीदने का सोच रहे हैं तो इसी महीने यह काम कर लें, क्योंकि अगले महीने यानी अप्रैल से कार की कीमतें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड(MSIL) ने आज यानी 17 मार्च को बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत कंपनी 1 अप्रैल 2025 से अपने सभी मॉडल के कार की कीमत बढ़ाने वाली है। जिसमें लगभग सभी कंपनी के कार के दाम बढ़ने की उम्मीद है, ऐसे में इसी महीने कार खरीदना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। 

कितने फीसदी बढ़ेगी कीमत?

इस साल मारुति सुजुकी तीसरी बार कीमत बढ़ा रही है। पहले जनवरी में फिर फरवरी में और अब मार्च में ये ऐलान किया है। पिछले दोनों बार की तरह इस बार भी कंपनी ने अपने सभी मॉडल की कार की कीमतों में 4 फीसदी का इजाफा करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस कार की मॉडल में कितना इजाफा किया जाएगा।

क्यों बढ़ी कीमत?

मारुति सुजुकी कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी के अलग - अलग मॉडलों के निर्माण और इनपुट कॉस्ट में बढ़ोत्तरी के कारण कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया था। कच्चे माल की कीमत बढ़ना भी इसकी एक वजह है। हालांकि कंपनी के सचिव संजीव ग्रोवर ने आधिकारिक सूचना में कहा कि "कंपनी ने इस बात का लगातार प्रयास किया है कि इनपुट कॉस्ट और कीमतों का प्रभाव ग्राहकों पर कम से कम पड़े, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना जरूरी हो गया था।"

सबसी सस्ती कार की कीमत में हुई थी बढ़ोत्तरी

इसी महीने के शुरुआत में अपनी सबसे सस्ती कार Alto K10 को बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ लॉन्च किया था और इसके सभी वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। वर्तमान में इसकी शुरुआती कीमत 4.23 लाख रुपए है।

Tags:    

Similar News