सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से: औचक पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, जनता से करेंगे सीधा संवाद

Update: 2025-05-05 03:13 GMT

Chhattisgarh Sushasan Tihar 2025 : रायपुर। राज्य के आम लोगों की समस्या, शिकायत और मांगों को जानने और उसके समाधान के लिए राज्य सरकार ने सुशासन तिहार की शुरुआत की है। 5 मई से इस सुशासन तिहार का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इसमें गांव से लेकर शहरों तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसमें जनता को उनकी शिकायतों और समस्याओं के समाधान की जानकारी दी जाएगी। इन समाधान शिविरों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय औचक पहुंचेंगे। राज्य के सभी मंत्री, मुख्य सचिव समेत अन्य आला अफसर भी लोगों के बीच जाकर उनसे सीधा संवाद करेंगे।

31 मई तक चलेगा तीसरा चरण

सुशासन तिहार का तीसरा चरण 5 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा। इस दौरान प्रत्येक 08 से 15 पंचायतों के बीच समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। शहरी क्षेत्रों में वार्डवार शिविर आयोजन होगा।

शिविरों के आयोजन की तिथि की जानकारी आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से और आवेदन की पावती के माध्यम से दी जाए, साथ ही इन तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि भी पोर्टल में की जाए। ऐसे आवेदन जिनका निराकरण शिविर में संभव हो, शिविर में किया जाए, शेष आवेदनों का समाधान महीनेभर में करके आवेदकों को सूचित किया जाए।

हर शिविर में एक प्रभारी अधिकारी

प्रत्येक शिविर के लिए एक खंडस्तरीय अधिकारी को प्रभारी बनाया जाए, जो शिविर के समुचित संचालन को सुनिश्चित करेंगे। समाधान शिविरों में विकासखंड और अनुभाग स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिला स्तर से भी कुछ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी तरह की व्यवस्था नगरीय निकायों के शिविरों में भी की जाए।

8 अप्रैल से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया

सुशासन तिहार के तहत 8 से 11 अप्रैल तक आम लोगों से आवेदन प्राप्त किए गए। ये आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से लिए गए। इसके बाद महीनेभर तक इन आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया चली। अब लोगों को उनके आवेदन पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी जाएगी।

प्राप्त आवेदनों की स्थिति

विवरण  ऑनलाइन  -  शिविर  -  शिकायत पेटी में प्राप्त

मांग  -   190804 -  3353245 -  469179

शिकायत -  22887 - 50074   - 8652

कुल  -  213691   - 3403319   - ४७७८३१

Tags:    

Similar News