Chatgpt: डाउन हो जाए Chatgpt की सर्विस, तो इन AI प्लेटफॉर्म के जरिए काम को बनाएं आसान
आज हम आपको कुछ AI प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके काम को रुकने नहीं देंगे।
AI Platform: आजकल चैट जीपीटी के जरिए हर किसी का काम आसान हो गया है जहां लिखने से लेकर पढ़ाई जैसे हर कोई काम चुटकियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पूरा कर देती है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि, चैट जीपीटी की सेवाएं काम नहीं करती है या कभी डाउन हो जाती है तो आपका काम ठप हो जाता है। इसके लिए आज हम आपको कुछ AI प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके काम को रुकने नहीं देंगे।
ChatGpt की जगह यह प्लेटफॉर्म आयेंगे काम
आपको बताते चलें कि, ChatGpt की जगह AI प्लेटफॉर्म काम कर रहे हैं। जिनकी सहायता ली जा सकती हैं...
Microsoft Copilot (Bing AI):
इस एआई बेस्ड प्लेटफार्म की बात करें तो यह GPT का GPT-4 का वर्जन है। इसे वेब ब्राउजिंग का सपोर्ट भी कहते हैं। आप ऑफिस वर्क, रिसर्च और टेक्स्ट एनालिसिस के लिए ले सकते हैं, ये आपके लिए बढ़िया ऑप्शन में से एक हो सकता हैं।
Google Gemini:
यहां पर बताते चलें तो, Google का AI चैटबॉट फास्ट और लेटेस्ट अपडेट देने का काम करता हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आपको लेटेस्ट न्यूज, फैक्ट्स या रियल टाइम जानकारी चाहिए तो आप गूगल के जेमिनी बॉट की सहायता ले सकते हैं।
Claude AI:
इस प्लेटफॉर्म की बात करें तो, यह इंसानों की तरह काम करने वाला प्लेटफॉर्म है। ईमेल, ब्लॉग या आर्टिकल लिखने के लिए आप इसका यूज कर सकते हैं। इसके जरिए लंबे टेक्स्ट भी लिखे जाते हैं।
Perplexity AI:
यहां पर प्लेटफॉर्म की बात करें तो, यह खास तरह का AI सर्च टूल है। उसका सोर्स लिंक भी साथ में शो करता है। जल्दी फैक्ट चेक करने या स्टूडेंट्स के क्विक सवालों के जवाब देने के लिए आप इसे यूज कर सकते हैं।
किसी भी चैटबॉट की जानकारी को इस्तेमाल करने से पहले एक बार उसका फैक्ट चेक जरूर करें।