Tech News: गूगल ने यूजर्स के लिए शुरू एडवांस सुविधा, नए AI मोड को किया रोल आउट
हाल ही में गूगल ने अपने एडवांस सुविधा यूजर्स के लिए शुरू की है जिसमें AI मोड को रोल आउट किया गया है।
Tech News: दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल अपने यूजर्स को समय-समय पर नई अपडेट देता रहता है। गूगल ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ मिलकर खुद को अपडेट कर लिया है।
हाल ही में गूगल ने अपने एडवांस सुविधा यूजर्स के लिए शुरू की है जिसमें AI मोड को रोल आउट किया गया है। जिसके जरिए सवालों के जवाब तुरंत ही मिल जाएंगे। खुशी की बात है कि भारत में भी इस फीचर को लाइव किया गया है।
चैटजीपीटी और मेटा है काफी आगे
आपको बताते चलें कि, चैटजीपीटी और मेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सेवा देने में सबसे आगे हैं। अब गूगल के इस नए फीचर के आने से इन दोनों ही एआई टूल्स को टक्कर मिल सकती है। अब गूगल के यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको सर्च टैब में नजर आएगा, कहा यह जा रहा हैं कि गूगल सर्च में मिलने वाला ये नया मोड आपको किसी भी टॉपिक पर डिटेल्ड में जानकारी देगा।
जानिए गूगल में कैसे ढूंढ पाएंगे आप फीचर
आपको बताते चलें, आप गूगल पर इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको यह प्रोसेस फॉलो करनी पड़ेगी...
1- गूगल सर्च में आपको ये फीचर गूगल लेंस के राइट में नजर आएगा और जैसे ही आप गूगल सर्च पर किसी भी टॉपिक के बारे में सर्च करेंगे आपको All के लेफ्ट साइड में ये फीचर नजर आएगा।
2- इस मोड को जैसे ही आप सिलेक्ट करेंगे, वैसे ही ये मोड आपको आपके द्वारा सर्च किए गए टॉपिक के बारे में विस्तार से जानकारी देगा।
3- पहले इस फीचर के लिए लॉगिन की जरूरत होती थी लेकिन अब इस फीचर के लिए साइन अप नहीं करना पड़ता हैं।
4- ये फीचर फिलहाल अंग्रेजी में ही कमांड लेता है. हिंदी या फिर अन्य किसी भी भाषा में ये एआई मोड कमांड लेने में सक्षम नहीं है।
5- इस फीचर के आने के बाद आपको फायदा मिलने वाला है इसमें आपको गूगल में एआई मोड आने के बाद अब आपको अलग-अलग साइट्स पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
6- गूगल का एआई मोड बोलचाल की भाषा को भी समझने में सक्षम है, सवाल पूछने के लिए किसी स्पेशल कीवर्ड की जरूरत नहीं होगी।