CG News: बिलासपुर सेंट्रल जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जेल प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार

Update: 2025-05-19 08:30 GMT

Youth Prisoner Suspicious Death in Bilaspur Central Jail : छत्तीसगढ़। बिलासपुर जेल में बंद कैदी की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक के परिवार वालों ने जेल प्रशासन को इसका जिम्मेदार ठहराया है। मृतक की पहचान कन्हैया सोनी (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, मस्तूरी निवासी कन्हैया दो महीने पहले मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार होकर जेल भेजा गया था। अब उसकी मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

जेल प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि, कन्हैया को सोमवार देर रात सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बताया कि, दो दिन पहले ही वे जेल में कन्हैया से मिलने गए थे और उस समय वह पूरी तरह स्वस्थ था। परिजनों ने मांग की है कि, मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

मृतक कन्हैया के खिलाफ BNS की धारा 115(2)(B) के तहत मारपीट का मामला दर्ज था और वह बीते दो माह से जेल में बंद था। घटना के बाद कन्हैया का शव पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। 


Tags:    

Similar News