छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही: बेमेतरा में दो की मौत, मौसम विभाग ने तीन का अलर्ट किया जारी

Update: 2025-05-02 04:06 GMT

Chhattisgarh Weather Update Today : रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा है। पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी ने मौसम को अचानक उथल-पुथल मचा दी है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। इस प्राकृतिक आपदा ने कई जगहों पर भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसमें बेमेतरा जिले में दो मजदूरों की दुखद मौत भी शामिल है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक 12 जिलों में आंधी, बारिश और ओले को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कहां-कहां बरपा मौसम का कहर?

गुरुवार को रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग, बिलासपुर जैसे कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने तबाही मचाई। हवाओं की रफ्तार 60 से 74 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। रायपुर में देर शाम शुरू हुई आंधी ने कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप कर दी। देवेंद्र नगर में एक शेड गिरने से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिन्हें जेसीबी की मदद से हटाया गया। बिलासपुर और दुर्ग में भी हालात कुछ ऐसे ही रहे, जहां पेड़ और होर्डिंग्स गिरने से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई।

बेमेतरा में दर्दनाक हादसा

बेमेतरा के राखी जोबा में भीषण आंधी-तूफान से एक राइस मिल में धान की बोरियां गिरने से दो मजदूरों की जान चली गई। इसके अलावा, एक मवेशी भी पेड़ के नीचे दबकर मर गया। सिमगा में तेज हवाओं ने टोल प्लाजा को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, जिसके कारण घंटों ट्रैफिक जाम रहा। हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

मौसम में बदलाव की वजह

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्व राजस्थान से लेकर उत्तर केरल, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और कर्नाटक तक एक द्रोणिका बनी हुई है। ठंडी और गर्म हवाओं के टकराव के साथ पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव इस मौसमी बदलाव का मुख्य कारण है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी ने भी इस स्थिति को और गंभीर किया है।

तापमान में कितनी गिरावट?

मौसम के इस रुख ने तापमान में भी कमी ला दी है। रायपुर में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 3 डिग्री कम) और न्यूनतम 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा। बिलासपुर में अधिकतम 38 डिग्री और न्यूनतम 22.5 डिग्री दर्ज किया गया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अधिकतम 35.02 डिग्री और न्यूनतम 19.6 डिग्री रहा। अंबिकापुर और दुर्ग में भी तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री कम रहा।

अगले तीन दिन मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक दक्षिण, उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में आंधी, बारिश और ओले की संभावना जताई है। 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

मौसम की इस अनिश्चितता के बीच मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि, तेज हवाओं और बारिश के दौरान पेड़ों या होर्डिंग्स के नीचे खड़े होने से बचें। बिजली गुल होने की स्थिति में आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करें। मौसम विभाग की चेतावनियों पर नजर रखें और सुरक्षित रहें।

Tags:    

Similar News