उत्तरप्रदेश: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा
Greater Noida Expressway Accident : उत्तरप्रदेश। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है।
मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 146 के पास नोएडा से परी चौक जाते समय सड़क हादसा हुआ है।
चश्मदीदों ने बताया कि, खराब खड़े ट्रक में तेज रफ्तार वेगनआर कार पीछे से टकराई थी। हादसा इतना भीषण था कि , कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आस - पास के क्षेत्र के लोग इकठ्ठा हुए।
पुलिस को हादसे ही सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार से शवों को बाहर निकला। पोस्टमार्टम के लिए मृतकों के शव भेज दिए गए हैं।