SwadeshSwadesh

मिट्टी के गणेश बना रहे हैं मूर्तिकार

Update: 2018-09-05 07:46 GMT

जगदलपुर। शहर में गणेशोत्सव की तैयारियां चल रही है और मूर्तिकारों द्वारा भगवान गणेश की मूर्तियां बनाई जा रही है। इन कारीगरों के मूर्ति निर्माण को देखने से यह जानकारी मिली की मूर्तिकार अब प्लास्टर ऑफ पेरिस के उपयोग के बजाए गंगा किनारे से मंगाई गई मिट्टी का ही उपयोग कर रहे हैं।

शासन सहित सामजिक संगठनों द्वारा चलाए गये जागरूकता अभियान का समर्थन करते मूर्तिकार अब मिट्टी से ही मूर्ति बनाने का संकल्प ले कर आज कार्य कर रहे हैं। मिट्टी से बने हुए भगवान गणेश आज लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि पहले पर्यावरण की रक्षा करो और उसके बाद भक्ति करो। 

Similar News