SwadeshSwadesh

प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में वन मंत्री ने फहरा दिया उल्टा तिरंगा

Update: 2018-08-15 07:52 GMT

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री महेश गागड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र बीजापुर में बुधवार को ध्वजारोहण के दौरान उल्टा तिरंगा झंडा फहरा दिया। फिर आनन-फानन में राष्ट्रीय ध्वज को सीधा किया गया।

इस घटना के बाद मंत्री गागड़ा सहित बीजापुर प्रशासन पर न सिर्फ सवाल खड़े किए जा रहे है, बल्कि गंभीर चूक बताई जा रही है। कांग्रेस ने इस घटना पर मंत्री सहित पूरे प्रशासनिक अमले को घेरा है। उल्टा झंडा फहराने को तिरंगे का अपमान बताया और इस मामले में वन मंत्री के खिलाफ राष्ट्रदोह का मामला दर्ज कराने की बात कही।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 72वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में बुधवार सुबह वन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक महेश गागड़ा के हाथों तिरंगा उल्टा फहर गया। उल्टे ध्वजारोहण के दौरान ध्वज को सलामी देने के साथ राष्ट्रगान भी गाया गया। इसके बाद जैसे ही लोगों की नजर तिरंगे पर पड़ी तो प्रशासन ने कार्यक्रम के बीच तत्काल झंडे सीधा करने की कवायद की गई, लेकिन तब तक उल्टे तिरंगे की तस्वीर कैमरे में कैद हो चुकी थी। जब यह घटना क्रम हुआ, तब मंच पर जिलाधिकारी के डी कुंजाम और पुलिस कप्तान मोहित गर्ग मौजूद थे ।

Similar News