सतना की वसुंधरा सिंह करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन 2025 में.

Update: 2025-10-28 05:43 GMT

सतना जिले की युवा शोधार्थी वसुंधरा सिंह को कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 28 अक्टूबर 2025 को कुआलालंपुर, मलेशिया के कॉम्प्लेक्स क्राफ में आयोजित होगा। वसुंधरा का चयन उनके शोध नवाचार, युवा नेतृत्व क्षमता, और वैश्विक दृष्टिकोण के लिए किया गया है।

सम्मेलन का महत्व और विषय

इस वर्ष के सम्मेलन का विषय है “सहयोग, नवाचार और भविष्य की साझेदारी”। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ और आसियान के प्रधानमंत्री, मंत्री, राजनयिक, नीति-निर्माता और युवा नेता शामिल होंगे। सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों के बीच क्षेत्रीय सहयोग, नवाचार, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

वसुंधरा का योगदान

रिसर्च स्कॉलर वसुंधरा इस सम्मेलन में भारत की युवा नेतृत्व क्षमता और शोध नवाचार की भावना का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनका चयन न केवल उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन का सम्मान है, बल्कि भारत के युवाओं के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव और नेतृत्व क्षमता को भी दर्शाता है। वसुंधरा वर्तमान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के मध्य क्षेत्र की क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख और केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य भी हैं।

सम्मेलन में भारत की भूमिका

कॉमनवेल्थ-आसियान सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। क्षेत्रीय सहयोग, शिक्षा और सतत विकास पर होने वाली चर्चाओं में भारत की युवा शक्ति और नवाचार क्षमता को प्रमुखता से पेश किया जाएगा। वसुंधरा जैसे युवा प्रतिनिधि भारत की वैश्विक छवि को और मजबूत करने में मदद करेंगे।

मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा

वसुंधरा की यह उपलब्धि न केवल सतना जिले बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। यह दिखाता है कि शोध और नवाचार में मेहनत करने वाले युवा अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का गौरव बढ़ा सकते हैं। उनकी सफलता स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर युवा नेतृत्व और शिक्षा की दिशा में एक नई मिसाल स्थापित करेगी।

Similar News