MP में आज बने दो ग्रीन कॉरिडोर: ब्रेन डेड पूरन चौधरी देंगे 2 लोगों को जीवनदान, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज दो ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए हैं। एक ग्रीन कॉरिडोर मेडिकल कॉलेज से एयरपोर्ट तक बनाया गया। इसकी लंबाई 20 किलोमीटर है। इसके अलावा एक अन्य ग्रीन कॉरिडोर मेडिकल कॉलेज से मेट्रो हॉस्पिटल तक बनाया गया है। इसकी लंबाई 8 किलोमीटर है। जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में ब्रेन डेड पूरन चौधरी के परिजनों की सहमति से अंगदान किया गया है।
बताया जा रहा है कि, पूरन चौधरी द्वारा दान किए गए अंग जब अस्पताल पहुंचे तो फूलों की पंखुड़ियां बिछा कर उनका स्वागत किया गया। पूरन चौधरी द्वारा दान किए गए अंग से दो लोगों का जीवन बचा है। सरकार द्वारा तय किया गया था कि, अंगदान करने वाले लोगों का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसी के तहत पूरन चौधरी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि, भेड़ाघाट के एक व्यक्ति को दो दिन पहले सड़क पर गिरने के बाद यहां भर्ती कराया गया था। उन्हें सिर में चोट लग गई थी और वह कोमा में चले गए थे। उनकी उम्र 52 साल थी। ब्रेन डेड होने के बाद उनके परिवार के लोग अंगदान के लिए तैयार हो गए। इनकी दोनों किडनी डोनेट की जा रहीं हैं। एक किडनी इंदौर के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल मेडिकल जाएगी और दूसरी जबलपुर के मेट्रो अस्पताल जाएगी। लिवर के लिए कोई रेसिपेंट नहीं मिला। इनकी स्किन भी डोनेट की गई है जो बर्न यूनिट में काम आएगी। नेत्र दान की भी कंसेंट दी गई है।
एक किडनी इंदौर में एयर एम्बुलेंस के जरिए भेजी गई है। प्रशासन द्वारा अंगदान करने वाले पूरन चौधरी के शव को गाड़ी के जरिए उनके घर भेजा गया है। इसके बाद उनका पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा।