भाजपा जिला कार्यालयों में अब जनसुनवाई: विधायक सुनेंगे कार्यकर्ताओं की समस्याएं
मध्य प्रदेश भाजपा संगठन ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान और संगठन व सत्ता के बीच बेहतर समन्वय के लिए नई व्यवस्था लागू की है. अब प्रदेश भाजपा कार्यालय की तर्ज पर जिला मुख्यालयों में भी भाजपा विधायक नियमित रूप से पार्टी कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनेंगे और उनके निराकरण के लिए पहल करेंगे।
समस्याओं का होगा त्वरित समाधान
पार्टी ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अवकाश के दिनों को छोड़कर सप्ताह के अन्य दिनों के लिए विधायकों का साप्ताहिक कार्यक्रम तय करें। किस दिन और किस समय कौन-सा विधायक कार्यालय में उपस्थित रहेगा, इसकी जानकारी पहले से सार्वजनिक की जाएगी। विधायकों की उपलब्धता का प्रचार-प्रसार इंटरनेट मीडिया के माध्यम से किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक कार्यकर्ता अपनी समस्याएं सीधे जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा सकें।
गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन दो मंत्री दोपहर एक से तीन बजे तक कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं। इस व्यवस्था के तहत अब तक 20 मंत्री कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुके हैं। इसी मॉडल को अब जिला स्तर पर लागू किया जा रहा है।
संगठन को मिलेगा सीधा फीडबैक
यह निर्णय सत्ता और संगठन के बीच समन्वय के लिए गठित समन्वय टोली की बैठक में लिया गया था। जिला कार्यालयों में सुनवाई के दौरान विधायक स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय करेंगे, जबकि राज्य स्तर की समस्याएं शासन तक पहुंचाई जाएंगी। इससे कार्यकर्ताओं को त्वरित राहत मिलेगी और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्राप्त होगी।