अयोध्यानगर स्थित एक फ्लैट में हिंदू युवतियों के साथ मिले मुस्लिम युवक को लेकर भवानी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ‘लव-जिहाद’ का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। संदेही पहले अपना नाम हिंदू बताता रहा, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरी सच्चाई सामने आई।
अयोध्या नगर से दानिश गिरफ्तार
घटना शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे अयोध्यानगर स्थित फ्लैट में हुई। भवानी हिंदू संगठन को सूचनाएं मिल रही थीं कि दानिश खान नाम का युवक नर्सिंग का पाठ्यक्रम कर रहा है। वह शाहजहांनाबाद में रहता है और हिंदू लड़कियों के साथ दोस्ती करके उनके साथ छल कर रहा है।
पढ़ाई के अलावा मैकेनिक का भी काम
जाँच में पाया गया कि वह पढ़ाई के अलावा मैकेनिक का भी काम करता है। संगठन के नेताओं ने उसका पीछा कर फ्लैट पर दबिश दी। पुलिस को देखकर दानिश खान अपना परिचय दीपक यादव के रूप में देने लगा। हिंदू संगठन के नेताओं ने स्वयं फोन करके पुलिस को भी बुलाया। अयोध्यानगर थाने से महेश लिल्हारे वहां पहुंचे और संगठन से जांच करने की बात कही।