केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई अतिथि हुए शामिल
केरल फेस्ट 2025 के रविवार को समापन समारोह में अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजकों और कलाकारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि केरल फेस्ट ने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक सद्भाव को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मंत्री ने यूनाइटेड मलयाली एसोसिएशन (यूएमए) को केरल की कलात्मक विरासत को भोपाल तक पहुँचाने के लिए बधाई दी और सभी कलाकारों के उत्कृष्ट योगदान की प्रशंसा की।
इस अवसर पर यूएमए के अध्यक्ष ओडी जोसेफ ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भोपालवासियों ने केरल फेस्ट को जिस उत्साह और अपनत्व से स्वीकार किया, वह प्रेरणादायी है। यह उत्सव हमारी सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मधुर गीतों से हुई, जिसने पूरे वातावरण को सौहार्दपूर्ण बना दिया। इसके बाद शास्त्रीय, उप-शास्त्रीय और लोकनृत्य प्रस्तुतियों की श्रृंखला ने भारत की विविध कलात्मक परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए।
कथकली और फ्यूजन म्यूजिक कॉन्सर्ट से समापन
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण कथकली की मोहक प्रस्तुति रही, जिसने दर्शकों को केरल की शास्त्रीय नृत्य-नाट्य परंपरा के सौंदर्य से रूबरू कराया। रंग-बिरंगे परिधान, विशिष्ट श्रृंगार और रामायण व महाभारत जैसे महाकाव्यों पर आधारित भावपूर्ण अभिनय ने दर्शकों को आध्यात्मिक और पौराणिक लोकों की यात्रा कराई।
उत्सव का समापन 'रिद्म्स बियॉन्ड बॉर्डर्स' फ्यूजन म्यूजिक कॉन्सर्ट के साथ हुआ, जिसमें पारंपरिक केरल संगीत और वैश्विक आधुनिक धुनों का सुमधुर संगम प्रस्तुत किया गया। इस संगीतमय अनुभव ने दर्शकों को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।
मुख्य मंच प्रस्तुतियों के साथ-साथ केरल फूड फेस्टिवल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। आगंतुकों ने पारंपरिक व्यंजन, स्नैक्स, मिठाइयाँ, मसाले और प्रसिद्ध ब्लैक-ब्रू कॉफी का स्वाद लिया। इन व्यंजनों ने लोगों को केरल के विविध पाक-स्वादों से परिचित कराया।
उत्सव परिसर में लगे हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट स्टॉल, विशेषकर महिला स्वयं-सहायता समूहों द्वारा संचालित स्टॉल, लोगों को खूब आकर्षित करते रहे। इन स्टॉलों में कोयर उत्पाद, पारंपरिक आभूषण, आयुर्वेदिक सामग्री, हस्तशिल्प और हाथ से बने वस्त्र प्रदर्शित किए गए।