MP NEWS: जीतू पटवारी का छलका दर्द, कहा - किसानों की लड़ाई लड़ें हम और वोट भाजपा को...
जीतू पटवारी का छलका दर्द
MP NEWS: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि जब भी किसान संकट में होते हैं तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आवाज उठाती है, लेकिन जब वोट की बात आती है तो किसान भाजपा को वोट देते हैं। पटवारी का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पटवारी ने यह बयान देते हुए चुटकी ली कि ''हम किसानों के लिए लड़ते हैं, उनका कर्ज माफ करवाते हैं, समर्थन मूल्य की बात करते हैं और फिर भी किसान भाजपा को वोट देते हैं...यह कैसी बात है?'' उन्होंने किसानों से अपील की कि अब उन्हें सोचना होगा कि उनका असली हितैषी कौन है...उनके लिए लड़ने वाली कांग्रेस या वादे करके भूल जाने वाली भाजपा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की पीड़ा किसानो की लड़ाई लड़े हम और वोट आप दो बीजेपी को... pic.twitter.com/W8pU0QCvD8
— SanjayGupta_Journalist (@sanjaygupta1304) June 14, 2025