SwadeshSwadesh

अतिथि विद्वानों ने खून से लिखा सोनिया गाँधी को पत्र

Update: 2020-01-06 09:23 GMT

भोपाल।  नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश में पिछले एक महीने से धरना दे रहें अतिथि विद्वानो के इस प्रदर्शन से सरकार घिर गई है। इसी क्रम में अब अतिथि विद्वानों ने खून से एक पत्र लिखकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को  भेजा हैं। इसी के साथ उन्होंने इसकी प्रतियां राहुल गांधी, मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भेजा है। इस इस पत्र  के माध्यम से उन्होंने चुनावो के समय पार्टी द्वारा नियमित किये जाने का वादा याद दिलाया है। विरोध प्रदर्शन के बीच प्रदेश  सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने अतिथि विद्वानों को धरना समाप्त करने और काम पर लौटने के लिए कहा है।

मंत्री जीतू पटवारी ने आश्वासन देते हुए कहा हैं कि कमलनाथ सरकार सकारात्मक भावना के साथ अतिथि विद्वानो के हितों की रक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अतिथि विद्वानों  नियुक्ति के लिए  कैलेंडर जारी किया हैं , उन्होंने कहा की जो अतिथि विद्वान रिक्रूट होते जा रहे हैं, वह  काम पर वापिस जाएं, ताकि शिक्षा व्यवस्था बिना प्रभावित हुए सुचारु बनी रहे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सकारात्मक विरोध होना चाहिए लेकिन जब सरकार सभी कार्य  आपके अनुसार ही कर रही है तो में मेरा आग्रह है कि सभी अतिथि विद्वान धरने से उठ कर इसे समाप्त करें। 


Tags:    

Similar News