बुरहानपुर।शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इच्छापुर में रविवार शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा स्थल पर अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया। शाखा में पहुंचे कुछ असामाजिक तत्वों ने शाखा लगाने का विरोध किया, नारेबाजी की और हमलावर स्थिति में झूमाझटकी भी की। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच झड़प और मारपीट हो गई।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने 13 नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये था मामला
संघ के मंडल कार्यवाह रितेश महाजन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे और अन्य स्वयंसेवक 2 नवम्बर की शाम लगभग 5 बजे इच्छापुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में नियमित शाखा ले रहे थे। शाम करीब 6 बजे इंद्रानगर की ओर से 10–15 असामाजिक युवक पहुंचे, जिन्होंने “आरएसएस मुर्दाबाद” के नारे लगाए। इसके बाद उन्होंने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। रितेश महाजन ने बताया कि जब उन्हें समझाने की कोशिश की गई तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान तीन स्वयंसेवक रितेश महाजन, मोहित नीमबाडकर और भावेश महाजन, घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर प्राथमिक उपचार कराया है।
इन 13 लोगों पर केस दर्ज
शाहपुर थाना पुलिस ने संघ कार्यकर्ताओं की शिकायत पर जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया है, वे हैं,सिद्धार्थ पिता अशोक, अंकुश पिता अशोक, रितिक नायके, पृथ्वीराज करोले, आदेश वाघ, अतुल वाघ, आशुदीप मेढ़े, राजवीर पिता दिलीप करोले, विवेक मेढ़े, अल्पेश वाघ, शिवम, आर्यन, आकाश और एक अज्ञात युवक।
झड़प का वीडियो वायरल
घटना के बाद कुछ युवकों ने झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में असामाजिक तत्वों को धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने वायरल वीडियो को साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।