SwadeshSwadesh

#AmritsarTrainAccident : खूनी रेलवे ट्रैक पर 48 घंटे बाद पुलिस के पहरे में रवाना हुई गोरखपुर एक्सप्रेस

Update: 2018-10-22 05:00 GMT

चंडीगढ़/स्वदेश वेब डेस्क। अमृतसर में दशहरे की रात भीषण रेल दुर्घटना के बाद रविवार की शाम करीब सात बजे पुलिस के पहरे में पहली यात्री गाड़ी निकाली गई। इससे पहले दोपहर को एक खाली मालगाड़ी को इस ट्रैक से निकालकर ट्रायल लिया गया था। शुक्रवार की रात रेल हादसा होने के बाद शनिवार को दिनभर जोड़ा फाटक के लोग रेलवे ट्रैक पर धरना देते रहे। रविवार को पुलिस के साथ खूनी झड़प में रेलवे ट्रैक को खाली करवाया गया। दोपहर 2.17 बजे पंजाब पुलिस व आरपीएफ ने करीब दो किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ सुरक्षा घेरा बनाकर एक खाली मालगाड़ी को वहां से निकलवाकर रेलवे ट्रैक को चैक करवाया था। इसके बाद उत्तर रेलवे ने अमृतसर-दिल्ली मार्ग सुचारू होने की पुष्टि की। शाम करीब सात बजे अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस को इस मार्ग से निकाला गया। यह यात्री गाड़ी जब यहां से निकली तो दोनों तरफ पुलिस के जवान गश्त करते रहे। सुरक्षा कारणों के चलते रेलवे ने आज इस ट्रैक से हादसे को अंजाम देने वाली डीएमयू गाड़ी को नहीं निकाला है। सूत्रों की मानें तो सोमवार को रेलवे द्वारा डीएमयू को पहले की तरह चलाया जा सकता है।

Similar News