WTC New Rules: अब नए नियमों के तहत खेली जाएगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, ICC ने टीमों की मनमानी पर लगाया ब्रेक

Update: 2025-06-16 14:05 GMT

ICC Concussion Substitute Rule: WTC 2025-27 की शुरुआत 17 जून से होने जा रही है, जिसमें श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल टेस्ट से नए चक्र की शुरुआत होगी। इस मैच से न सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होगी बल्कि यह श्रीलंका के दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज के करियर का आखिरी टेस्ट भी होगा। इस ऐतिहासिक मैच के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) एक नया नियम भी लागू करने जा रही है, जिससे टीमों की मनमानी पर लगाम लगेगी।

लागू होगा कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 17 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कन्कशन सब्सटीट्यूट नियम लागू हो रहा है। इस नियम के तहत टॉस से पहले दोनों टीमों को पांच संभावित कन्कशन सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों के नाम मैच रेफरी को सौंपने होंगे। एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर का चयन करना अनिवार्य होगा, ताकि मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के सिर में चोट लगने पर तुरंत सब्सटीट्यूट उपलब्ध हो सके।

रेफरी की मंजूरी से ही उतरेगा सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी

इस नए नियम के तहत, अगर मैच के दौरान किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगती है, तो केवल पहले से घोषित पांच कन्कशन सब्स्टीट्यूट में से ही किसी एक को मैदान में उतारने की अनुमति दी जाएगी। यह मंजूरी मैच रेफरी द्वारा दी जाएगी। इससे पहले टीमों द्वारा मनमर्जी से किसी भी खिलाड़ी को सब्स्टीट्यूट के रूप में उतारने की प्रवृत्ति पर अब रोक लगेगी।

दो साल, 71 मुकाबले

आईसीसी ने 16 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें अगले दो सालों तक कुल 71 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप में 9 टीमें भाग लेंगी। सबसे ज्यादा 22 मैच ऑस्ट्रेलिया खेलेगा। वहीं इंग्लैंड को 21 मैच खेलने हैं। टीम इंडिया अपने 18 मुकाबलों के अभियान की शुरुआत 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स से करेगी। श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें 17 जून को गॉल में पहले टेस्ट के साथ टूर्नामेंट का आगाज करेंगी। इस मुकाबले में श्रीलंका की कप्तानी धनंजय डी सिल्वा और बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में होगी।

Tags:    

Similar News