SA vs AUS Day 1: ऑस्ट्रेलिया के 212 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका लड़खड़ाई, पहले दिन 43 पर गंवाए 4 विकेट
Sa vs Aus match updates : डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले दिन डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया दम। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए और फिर साउथ अफ्रीका की टॉप ऑर्डर पर कहर बरपाते हुए महज 43 रन पर उसके चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया। मिशेल स्टार्क ने दो विकेट लिए जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने एक-एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया
साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ाई
लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 43 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, जहां ट्रिस्टन स्टब्स ने 2, वियान मुल्डर ने 6, ऐडन मार्करम खाता खोले बिना और रायन रिकेलटन 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि कप्तान टेम्बा बावुमा 3 रन और डेविड बेडिंघम 8 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम की उम्मीदें बनाए रखीं।
ऑस्ट्रेलिया 212 रन पर सिमटी
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रन पर सिमट गई। ब्यू वेबस्टर ने 72 और स्टीव स्मिथ ने 66 रन की अहम पारियां खेलीं, जबकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी सिर्फ 23 रन ही बना सके। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। वहीं मार्को यानसन ने 3 सफलताएं हासिल कीं।