SwadeshSwadesh

नोवाक जोकोविच ने चौथी बार जीता शंघाई मास्टर्स खिताब

Update: 2018-10-14 18:45 GMT

शंघाई/स्वदेश वेब डेस्क। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में जोकोविच ने क्रोएशिया के बोरना कोरिच को हराया।

जोकोविच ने कोरिच को 6-3, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जोकोविच ने तीन साल बाद यह खिताब जीता। वे रिकॉर्ड चौथी बार चैम्पियन बने। इससे पहले उन्होंने 2012, 2013 और 2015 में जीत हासिल की थी।

कोरिच पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय और दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी रोजर फेडरर को स्विट्जरलैंड के 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी को 6-4, 6 -4 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। हालांकि खिताबी मुकाबले में वह सेमीफाइनल वाले प्रदर्शन को नहीं दोहरा सके। जोकोविच ने सेमीफाइनल में ज्वेरेव को 6-2, 6-1 से हराकर फाइनल में कदम रखा था।

Similar News