Asian Para Championship: हरविंदर की डबल गोल्ड जीत से भारत को बड़ी सफलता, एशियाई पैरा चैंपियनशिप में हासिल किया दूसरा स्थान
Harvinder singh twin gold leads India: दुनिया के नंबर एक पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह ने बीजिंग में आयोजित 2025 एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए इतिहास रच दिया। हरविंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए और पदक की हैट्रिक पूरी की। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पदक तालिका में चीन के बाद दूसरा स्थान हासिल किया।
हरविंदर का नया रिकॉर्ड
भारत के हरविंदर सिंह ने पुरुष रिकर्व क्वालीफाइंग राउंड में 663 अंकों के साथ अपना निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया और एक नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड कायम किया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ वे क्वालीफाइंग रैंकिंग में शीर्ष पर रहे। इससे पहले हरविंदर ने भावना के साथ मिलकर रिकर्व ओपन मिक्स्ड टीम इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीता था, जिससे भारत को दोहरी सफलता मिली। भारत ने कुल मिलाकर तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदकों के साथ टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया। मेजबान चीन पहले स्थान पर रहा।
तीसरा स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास
प्रतियोगिता के अंतिम दिन हरविंदर सिंह ने रिकर्व पुरुष ओपन वर्ग का खिताब जीतकर स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की। इस जीत के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में कुल तीन पदक अपने नाम किए। हरविंदर और भावना की जोड़ी ने फाइनल में चीन के झिहान गाओ और जुन गेन की टीम को शूट ऑफ में 5-4 (14-8) से मात दी। शूट ऑफ के निर्णायक पल में गाओ की चूक ने भारत को स्वर्ण पदक दिला दिया।
हरविंदर ने रचा नया कीर्तिमान
रिकर्व पुरुष ओपन फाइनल में हरविंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड के हेनरुचाई नेतसिरी को 7-1 से मात दी और भारत को टूर्नामेंट का तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया।
शीतल-ज्योति की जोड़ी ने महिला कंपाउंड टीम में जीता गोल्ड
कंपाउंड महिला टीम स्पर्धा में शीतल देवी और ज्योति की जोड़ी ने चीन की ल्यु झेंग और जिंग झाओ की जोड़ी को 148-143 से हराकर भारत को एक और स्वर्ण पदक दिलाया। मुकाबले में चीन की टीम आखिरी चरण में चूकी, जिससे भारत को जीत हासिल हुई।
पुरुष युगल में हरविंदर-चिकारा की जोड़ी
रिकर्व पुरुष युगल ओपन के फाइनल में हरविंदर सिंह और विवेक चिकारा की जोड़ी को चीन के जुन गेन और लीशुइ झाओ के खिलाफ शूट ऑफ में 4-5 (17-18) से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद भारत को रजत पदक मिला।
राकेश-श्याम सुंदर को कांटे की टक्कर में रजत
कंपाउंड पुरुष युगल ओपन में राकेश कुमार और श्याम सुंदर स्वामी की जोड़ी को चीन की आइ शिनलियांग और यिचेंग झेंग की जोड़ी ने 156-155 से हराकर रजत से संतोष करने पर मजबूर कर दिया।
कांस्य पदक की बात करें तो पूजा और भावना ने रिकर्व महिला युगल में पदक जीता। वहीं नवीन दलाल और नूरुद्दीन ने पुरुष W1 युगल वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। महिला ओपन वर्ग में ज्योति ने भी शानदार खेल दिखाकर कांस्य पदक जीता।