SwadeshSwadesh

हिमा दास ने जीता पोलैंड में स्वर्ण

Update: 2019-07-08 03:45 GMT

नई दिल्ली/गुवाहाटी। असम गोल्डन गर्ल के नाम से प्रसिद्ध हिमा दास ने पोलैंड के कुट्नो एथलेटिक्स मीट में दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीत कर देश के साथ असम का नाम रोशन किया है।

हिमा ने शीर्ष स्थान के साथ महिलाओं की दो सौ मीटर स्पर्धा में एक सप्ताह के भीतर दूसरी सफलता हासिल की है। यह स्पर्धा रविवार को पोलैंड के कुट्नो में आयोजित हुई थी। पिछले कुछ महीनों से पीठ की दर्द से जूझ रही हिमा ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 23.97 सेकंड का समय लिया, जबकि वीके विस्मया ने 24.06 सेकंड का समय लेते हुए रजत पदक हासिल किया। यह 2019 में हिमा की दूसरी 200 मीटर प्रतिस्पर्धा की दौड़ में दूसरा स्वर्ण पदक है।

हिमा का पिछले वर्ष 23.10 सेकेंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड था। गत 04 जुलाई, 2019 को पोलैंड में पॉज़्नान एथलेटिक्स ग्रांप्री में 200 मीटर की महिला स्पर्धा में गोल्डेन गर्ल हिमा ने 23.65 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया था। वह 400 मीटर में विश्व जूनियर चैंपियन और राष्ट्रीय रिकार्ड धारक है।

Similar News