SwadeshSwadesh

शंघाई मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविच

Update: 2019-10-10 13:17 GMT

शंघाई। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शंघाई मास्टर्स के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। जोकोविच ने दूसरे दौर के मुकाबले में कनाडा के डेनिस शापोवालोव को शिकस्त दी।

जोकोविच ने शापोवालोव को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया। तीसरे दौर में 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और हाल ही में जापान ओपन का खिताब जीतने वाले जोकोविक का सामना अमेरिका के जॉन इश्नेर से होगा। जिन्होंने फ्रांस के लुकास पाउइले को 7-5, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

इसके अलावा पिछले सप्ताह चीन ओपन का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने भी तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। थीम ने दूसरे दौर में स्पेन के पाब्लो कारेने बुस्ता को 7-6 (7-3) 6-3 से शिकस्त दी।

वहीं, ग्रीस से युवा खिलाड़ी स्टेफानो सितसिपास भी अपना मैच जीतने में सफल रहे। उन्होंने कनाडा के फेलिक्स अगुर एलियासिमे को मात दी। सितसिपास ने एलियासिमे को 7-6 (7-3) 7-6 (7-3) से हराया।

Tags:    

Similar News