SwadeshSwadesh

Asian Games 2018 : भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जापान को दी शिकस्त, मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

Update: 2018-08-19 04:40 GMT

जकार्ता। इंडोनेशिया में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक हर चार साल में होने वाले खेलों के महाकुंभ एशियन गेम्स का आयोजन हो गया है। भारत के शुरूआती दौर में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने रविवार को जकार्ता में 18वें एशियाई खेलों में अपने अभियान का विजयी आगाज किया। भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में खेले गए मैच में जापान को 43-12 से करारी शिकस्त दी।

एशियाई खेलों में भारतीय महिला टीम ने 2010 से हिस्सा लेना शुरू किया और पदार्पण के साथ ही स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसके बाद, 2014 में हुए एशियाई खेलों में ईरान को मात देने के साथ भारतीय टीम ने दूसरी बार स्वर्ण पदक हासिल किया।

ऐसे में भारतीय महिला टीम एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक की हैट्रिक लगाने की ओर विजयी शुरुआत कर चुकी है। इंडियन्स एथलीट्स को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी और कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि हमारे खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Similar News