SwadeshSwadesh

Asian Games 2018 : बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनी सिंधु

Update: 2018-08-27 08:23 GMT

नई दिल्ली। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी व रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने सोमवार को 18वें एशियन खेलों के महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने महिला एकल के दूसरे सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची को एक घंटे 06 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 15-21, 21-10 से हराया।

इस जीत के साथ ही सिंधु एशियन खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गईं हैं। सिंधु से पहले कोई भी भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी एशियाड के फाइनल तक नहीं पहुंच पाए थे। स्वर्ण पदक मुकाबले में सिंधु का सामना विश्व की नंबर एक चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग से होगा।

युंग ने पहले सेमीफाइनल में 36 मिनट तक चले मुकाबले में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल को 21-17,21-14 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था। खिताबी मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। 

Similar News