Mitchell Starc: पहले गेंद से डराया, फिर बल्ले से बरपाया कहर...भारतीय गेंदबाज़ों को भी परेशान कर चुके हैं मिचेल स्टार्क

Update: 2025-06-13 14:07 GMT

Mitchell Starc

AUS vs SA Final: मिचेल स्टार्क एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के संकटमोचक बनकर उभरे। दूसरी पारी में उनकी नाबाद 58 रनों की पारी ने टीम को जीत से बचाया। साथ ही साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। यह पहली बार नहीं है जब स्टार्क ने WTC फाइनल में अपनी पारी से मैच का रुख बदला हो। ऐसे मौकों पर स्टार्क ने गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाज के तौर पर भी काम किया है।

स्टार्क की सूझबूझ ने बचाई ऑस्ट्रेलिया की लाज

दूसरी पारी में मुश्किल में दिख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिशेल स्टार्क ने सहारा दिया। 73 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद उन्होंने पहले एलेक्स कैरी के साथ 61 रनों की अहम साझेदारी की। फिर आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 59 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। स्टार्क की इस समझदारी भरी पारी ने मैच का रुख बदल दिया।

लॉर्ड्स में रन चेज करना विदेशी टीमों के लिए मुश्किल

282 रनों का लक्ष्य भले ही सामान्य लगे, लेकिन लॉर्ड्स के इतिहास में यह स्कोर बड़ी चुनौती बन सकता है। 1984 के बाद से इस मैदान पर कोई भी विदेशी टीम 200 रन ही नहीं बल्कि 150 से ज़्यादा रनों का लक्ष्य भी सफलतापूर्वक हासिल नहीं कर पाई है। ऐसे में दक्षिण अफ़्रीका के लिए इस लक्ष्य को पार करना आसान नहीं होगा।

WTC 2023 Final में भी स्टार्क ने पलटा था मैच

मिचेल स्टार्क का यह कमाल भारत के खिलाफ 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया 296 रन ही बना सकी। इससे कंगारू टीम को 173 रनों की बड़ी बढ़त मिली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 167 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बाद स्टार्क ने फिर अहम साझेदारी कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

टीम इंडिया की कोशिश थी कि ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में कम स्कोर पर समेटा जाए, लेकिन मिचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के साथ सातवें विकेट के लिए 93 रनों की अहम साझेदारी कर दी। इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 443 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। स्टार्क ने उस पारी में 41 रन बनाए थे और अंत में भारत को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Tags:    

Similar News