SwadeshSwadesh

वॉर्नर ने मानते है इन बल्लेबाजों को महान, पढ़े पूरी खबर

Update: 2020-04-26 06:29 GMT

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर को आधुनिक क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर न्यूजीलैंड के कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद के टीममेट केन विलियमसन के साथ बातचीत की। आज जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चलते ठहर गई है, सभी खेल गतिविधियां स्थगित हो चुकी हैं तो खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिये ही ये खिलाड़ी अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने की कोशिश भी कर रहे हैं। इस इंस्टाग्राम लाइव सेशन में वॉर्नर ने बल्लेबाजों को बेस्ट बताया- उनमें भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ''मैं स्मिथ और कोहली को महान बल्लेबाज मानता हूं।'' उन्होंने कहा कि मैं आप स्टीव स्मिथ और विराट को पूरी जिंदगी बल्लेबाजी करते देख सकता हूं। इसके बाद वॉर्नर ने केन विलियमसन से बेस्ट बल्लेबाज चुनने के लिए कहा।

इस पर केन विलियमसन ने विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को चुना। उन्होंने कहा, ''इन दोनों की खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना मुश्किल है। ये दोनों ही हमारे समय के शानदार खिलाड़ी हैं।''

डेविड वॉर्नर ने विलियमन से यह भी पूछा कि 2019 के वर्ल्ड कप में हारने पर उन्हें कैसा लगा? इस पर विलियमसन ने कहा, ''वे बहुत भावुक पल थे, लेकिन उन पलों में भावुकता दिखाने का समय नहीं था। आपको अपने अगले कार्य की तरफ देखना होता है, क्योंकि कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती। यह किसी भी क्रिकेट मैच में हो सकता, लेकिन वह विश्व कप था। मैच के बाद हम सबको इस बात पर गर्व था कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला।''

उन्होंने कहा, विश्व कप के दौरान हमने देखा कि सरफेस कितना अलग-अलग था। 230-240 अच्छा स्कोर था। लॉर्ड्स की विकेट पर गेंदबाजी करना और विकेट लेना भी अच्छा लगा। मैच के बाद मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं थी, क्योंकि अंततः हमने अच्छा परफोर्म किया था। उसका निर्णय कुछ ऐसी बातों से हुआ जो हमारे नियंत्रण में नहीं थी।''

Tags:    

Similar News