SwadeshSwadesh

कोहली ने एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे

Update: 2018-07-13 07:50 GMT


नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। कोहली ने इस मैच में 75 रनों की शानदार पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने सर्वाधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया। गिलक्रिस्ट ने 287 एकदिवसीय मैचों में 9619 रन बनाए हैं। जिसमें 16 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं, विराट कोहली ने 209 एकदिवसीय मैचों में 9663 एकदिवसीय रन हो गए हैं। कोहली ने यह रन 58.21 की औसत से बनाए हैं, जिसमें 35 शतक और 47 अर्धशतक हैं। कोहली अब एकदिवसीय इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में 14वें नंबर पर पहुँच गए हैं।

उल्लेखनीय है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाबाद शतकीय पारी (137) और कप्तान विराट कोहली के शानदार अर्धशतक (75) की बदौलत भारत ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 268 रन बनाए। जवाब में भारत ने40.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Similar News