SwadeshSwadesh

कोहली ने भारत को सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

Update: 2020-01-07 17:00 GMT

इंदौर। भारतीय टीम ने इंदौर में ऑलराउंड खेल की बदौलत श्रीलंका को दूसरे टी20 इंटरनैशनल में 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंदौर के होलकर स्टेडियम में श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए जिसके बाद मेजबान टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बनाकर 15 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत के लिए ओपनर लोकेश राहुल ने 45, श्रेयस अय्यर ने 34, शिखर धवन ने 32 और कैप्टन विराट कोहली ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए हसारंगा ने 2 और लाहिरू ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच पेसर नवदीप सैनी ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं,शार्दुल ठाकुर ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 2 जबकि जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला। सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाएगा।

टीमें:

भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका : दनुष्का गुनाथिलाका, अविष्का फर्नाडो, कुशल परेरा, ओसादा फर्नाडो, भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, वानिंदु हासारांगा, लाहिरू कुमारा और लसिथ मलिंगा (कप्तान)।

Tags:    

Similar News