SwadeshSwadesh

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

Update: 2019-02-16 12:54 GMT

क्राइस्टचर्च। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल(118) की बेहतरीन शतकीय पारी और कप्‍तान केन विलियमसन(नाबाद 65) के शानदार अर्धशतक की बदौलत न्‍यूजीलैंड ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में बांग्‍लादेश को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

बांग्‍लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 226 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम ने 83 गेंद बाकी रहते 2 विकेट पर 229 रन बनाकर मैच और श्रृंखला अपने नाम कर ली।

न्‍यूजीलैंड की ओर से मैन ऑफ द मैच रहे गुप्टिल और हेनरी निकोल्‍स(14) ने पारी की शुरुआत की। दोनों पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। इसके बाद गुप्टिल को केन विलियमसन का साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट पर 143 रन जोड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। गुप्टिल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 88 गेंदों पर 14 चौके और 4 छक्‍के लगाए, जबकि विलियमसन ने 86 गेंदों पर 3 चौके लगाए। अनुभवी रॉस टेलर 20 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। बांग्‍लादेश की ओर से दोनों विकेट पेसर मुस्‍ताफिजुर रहमान ने झटके।

इससे पहले, बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 226 रन बनाए थे। उसकी ओर से मोहम्‍मद मिथुन ने सबसे अधिक 57 रन की पारी खेली, जबकि सब्‍बीर रहमान ने 43 रन का योगदान दिया। मुशफिकुर रहीम ने 24 और सौम्‍य सरकार ने 22 रन की पारी खेली। न्‍यूजीलैंड की ओर से लोकी फर्ग्‍यूसन ने सबसे अधिक 3 विकेट निकाले। टॉड एस्‍टल और नीशम ने दो-दो विकेट लिए। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम एकदिनी बुधवार को डुनेडिन में खेला जाएगा।

Similar News