SwadeshSwadesh

चाइनामैन गेंदबाज के आगे नहीं टिका पाया पाकिस्तान

Update: 2018-09-20 04:00 GMT

कानपुर/स्वदेश वेब डेस्क। जनपद के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एशिया कप में खेलते हुए आज अपनी फिरकी से पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को रन नहीं बनाने दिये। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से पाक टीम को सस्ते में सिमटने के लिए विवश कर दिया। उनकी अच्छी गेंदबाजी को देखकर शहर में उनके मित्रों ने हर्ष जताते हुए एक दूसरे का मुंह भी मीठा करवाया।

कुलदीप की अच्छी गेंदबाजी से खुश होकर नगर के दर्शकों ने भी उनके घर में फोन कर उनके अभिवावकों को बधाई दी और आगे भी ऐसी ही गेंदबाजी के लिए दुआ की। डिफेंस कालोनी स्थित उनके घर पर प्रशसकों की भीड़ भी जमा हो गयी, लेकिन उनके पिता ने सबको समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया। उनके कोच कपिल पान्डेय के पास भी उनके मित्रों के फोन पहुंचने लगे और उनको बधाईयां मिलने लगी। दुबई में चल रहे एशिया कप के भारत-पाक मुकाबले में पाकिस्तान के दो विकेट गिरने के बाद मलिक व बाबर की जोड़ी जब एक अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रही थी, तब कुलदीप ने बाबर का विकेट झटक कर टीम को सफलता दिलायी। इसके बाद पाक की टीम के बल्लेबाज अपने पांव ही नहीं जमा सके।

Similar News