SwadeshSwadesh

जावेद मियांदाद ने कहा - स्पॉट फिक्सिंग करने वाले खिलाड़ियों को फांसी की सजा होनी चाहिए

Update: 2020-04-04 13:51 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का कहना है कि जो खिलाड़ियों क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया जाता है, उसको फांसी की सजा होनी चाहिए। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मियांदाद ने कहा, 'स्पॉट फिक्सिंग करने वालो को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। क्योंकि यह गुनाह उतना ही बड़ा है, जितना किसी का खून करना। इसलिए सजा भी एक ही जैसी होनी चाहिए। ऐसा उदाहरण पेश करना चाहिए जिससे की कोई खिलाड़ी ऐसा सोच ही ना सके।'

उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों के लिए यह आसान होता है कि पहले वो इस तरह की हरकतें कर पैसा बनाएं और फिर अपने कनेक्शन का फायदा उठा कर टीम में वापसी कर लें।'

बता दें, पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर हमेशा से कई बार स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लग चुके हैं। बहुत कोशिशों के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऐसे मामलों को खत्म नहीं कर पाता। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने भी हाल ही में इस बात पर सवाल उठाए थे कि जो स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होता है, क्या उसे टीम में जगह देनी चाहिए। इससे पहले पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी स्पॉट फिक्सिंग के उपर अपनी बात रखते हुए कहा था कि अगर पीसीबी सख्ती से पेश आए, तो ऐसा होता ही ना।

Tags:    

Similar News