SwadeshSwadesh

IPL में शामिल न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जाएंगे इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज में लेंगे हिस्सा

Update: 2021-05-06 12:57 GMT

नईदिल्ली। कोरोना महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां संस्करण स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल में हिस्सा ले रहे विभिन्न देशों के खिलाड़ी अब अपने देश लौट रहे हैं,लेकिन इस लीग में हिस्सा ले रहे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अपने देश न जाकर इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे।

न्यूजीलैंड के टेस्ट खिलाड़ी 11 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, जहां वे मेजबान टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे और उसके बाद जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम से दो-दो हाथ करेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। एनजेडसी ने एक बयान में कहा, " केन विलियमसन, काइल जेमिसन और मिशेल सेंटनर, साथ ही फिजियो टॉमी सिमसे टेस्ट श्रृंखला और भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले नई दिल्ली में एक सुरक्षित मिनी बबल में रहेंगे।" तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हालांकि एक चार्टर्ड विमान में न्यूजीलैंड लौटेंगे और वे ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन के साथ शुक्रवार को नई दिल्ली से रवाना होंगे। दोनों अपने परिवार को देखने के लिए घर लौट रहे हैं।

Tags:    

Similar News