SwadeshSwadesh

T20 वर्ल्ड कप : भारत ने 66 रन से जीता मैच, टॉप 4 की उम्मीद बरकरार

Update: 2021-11-03 13:54 GMT

अबुधाबी। टी-20 वर्ल्ड कप का 33वां मुकाबला आज भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच अबुधाबी में खेला गया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय  टीम ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के अर्धशतक और ऋषभ - हार्दिक की धमाकेदार बल्लेबाजी की मदद से 210 रन बनाए। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 144 रन बना सकी। भारत ने यह मैच 66 रनों से जीतकर पहला अंक हासिल कर लिया।  


भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने दमदार शुरुआत की। दोनों खिलाड़ियों टीम को बिना किसी नुकसान के टीम के स्कोर को 53 रन तक पहुंचाया।  रोहित शर्मा 47 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के लगाकर 74 रन की पारी खेलकर आउट हुए। गेंदबाज करीम ने उन्हें कप्तान मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कराया।  इसके बाद अगली गेंद पर केएल राहुल 48 गेंद पर 6 चौके और 2 छ्क्के की मदद से वह 69 रन की पारी खेल कर आउट हुए। इसके बाद ऋषभ और हार्दिक ने धमाकेदार खेलते हुए 13-13 गेंदों में क्रमशः 35 और 27 रन बनाए।

अफगानिस्तान की पारी - 

अफगानिस्तान का पहला विकेट मो. शहजाद का गिरा। मोहम्म्द शमी ने उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया।  इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने हजरतउल्लाह जजई को आउट किया। रहमानउल्लाह गुरबाज को रवींद्र जडेजा की गेंद पर हार्दिक पांड्या कैच आउट हुए। गुलबदीन को 18 रन के स्कोर पर आर अश्विन ने lbw कर भारत को चौथी सफलता दिलाई।इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान 11 रन बनाकर अश्विन के दूसरे शिकार बने। भारत की ओर से मो. शमी ने 3, रविचंद्रन अश्विन ने 2, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिए।  

Tags:    

Similar News