SwadeshSwadesh

ICC Ranking : टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया, वनडे में न्यूजीलैंड और टी-20 में भारत नंबर 1

Update: 2022-05-04 14:03 GMT

नईदिल्ली। आईसीसी ने बुधवार को तीनों प्रारूपों की अपनी वार्षिक रैंकिंग जारी की। टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया, वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड और टी-20 में भारत टॉप पर बना हुआ है। टेस्ट रैंकिंग की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया 128 अंकों के साथ नंबर एक पर और भारतीय टीम 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड 111 अंकों के साथ तीसरे जबकि दक्षिण अफ्रीका 110 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।

वनडे में न्यूजीलैंड - 

वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड नंबर 1 के स्थान पर कायम है। इस सूची में इंग्लैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे और भारत चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान पांचवें और दक्षिण अफ्रीका छठवें स्थान पर है। बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान क्रमशः 7वें से 10वें स्थान पर हैं।  

टी-20 में भारत का जलवा - 

टी-20 रैंकिंग में भारतीय टी का जलवा बरकरार है। भारतीय टीम ने इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम ने नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में अपने घर में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराया था।



Tags:    

Similar News