SwadeshSwadesh

आईसीसी ने पोलार्ड पर लगाया मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना

Update: 2019-08-06 12:45 GMT

फ्लोरिडा। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी किरोन पोलार्ड पर भारत के खिलाफ रविवार को खेले गये दूसरे टी-20 मैच के दौरान अंपायर के निर्देश की अवज्ञा करने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, '' पोलार्ड को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.4 के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के निर्देश की अवज्ञा करने से संबंधित है।''

पोलार्ड पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, इसके अलावा उनके अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक डिमैरिट अंक भी जुड़ गया है।

दूसरे मैच के दौरान पोलार्ड अंपायरों से मैदान पर स्थानापन्न खिलाड़ी को बुलाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद अंपायरों ने उन्हें ओवर खत्म होने तक इंतजार करने की सलाह दी, बावजूद इसके पोलार्ड नहीं माने,जिसके कारण उनपर जुर्माना लगाया गया।

पोलार्ड ने अपराध स्वीकार कर इस जुर्माने को स्वीकार लिया है जो मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी जेफ क्रो द्वारा लगाया गया था। इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ीं।

Similar News